रिपोर्ट — बाल किशन
आगरा/पिनाहट। बुधवार देर शाम को थाना पिनाहट क्षेत्र के पिनाहट -भदरौली मार्ग स्थित अर्जुनपुरा नहर पुलिया के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आगरा मोर्चरी भेज दिया है। जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव उटसाना निवासी 24 वर्षीय उम्मेद पुत्र बलराम सिंह बुधवार दोपहर करीब 4 बजे अपने साले की बहू को अपनी ससुराल गजौरा छोड़ने के लिए बाइक से गया था।और बुधवार देर शाम करीब 7 बजे बाइक से अकेला घर वापस लौट रहा था।तभी थाना पिनाहट क्षेत्र के पिनाहट -भदरौली मार्ग स्थित अर्जुनपुरा नहर पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है