रिपोर्ट –धीरज
आगरा / फतेहपुर सीकरी। सर्वहितम समिति द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 116 लोगों ने रक्तदान कर महादानी का गौरव हासिल किया ! सर्वहितम समिति द्वारा लोकहितम ब्लड बैंक आगरा के सहयोग से बजाज राष्ट्रीय इंटर कॉलेज नई बिल्डिंग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गयाशिविर का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष त्रिलोक चन्द मित्तल एवं प्रभारी निरीक्षक भीम सिंह जावला ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर रिबन काटकर किया।
इस अवसर पर समिति की ओर से आठ ऑक्सीजन सिलेंडर में आम लोगो की सेवार्थ समर्पित किये गये। जिनको आवश्यकता पडने पर कोई भी निःशुल्क प्राप्त कर उपयोग में ले सकता हैं। वहीं समिति की ओर से समस्त रक्तदान करने वालो को एनर्जी वर्धक फल, जूस एवं हाट वाटर बैग भेंट कर सम्मान किया। शिविर में क्षेत्रीय लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष नेमीचन्द गर्ग, महामंत्री अजय गर्ग, पूर्व चेयरमैन मो0 इस्लाम, जितेन्द्र फौजदार, संजय गोयल, अमित खण्डेलवाल, प्रदीप गर्ग, डा0 यूसी मिश्रा, मनोज अग्रवाल, अमित, अरुण जिंदल, संजय रूपवासिया, पंकज गर्ग, नवीन सिंघल, प्रदीप गर्ग, कृष्ण कुमार मित्तल, रंजन गोयल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।