मैनपुरी। योगी सरकार एक बार फिर सामूहिक विवाह के आयोजन कराएगी। इसके लिए 27 मई और 10 जून की दो तारीखें तय की गई हैं। योगी सरकार 2.0 बनने के बाद सामूहिक विवाह समारोह का यह पहला आयोजन होगा। 150 शादियों के लिए बजट जारी किया गया है। शादियों के लिए जोड़ों की तलाश शुरू कर दी गई है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. इंद्रा सिंह ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का मेगा आयोजन 27 मई और 10 जून को कराने का फैसला लिया गया है। इसके लिए संबंधित ब्लॉक कार्यालय और ईओ कार्यालय में आवेदन जमा कराए जाएंगे। 21 वर्ष का दूल्हा और 18 वर्ष की दुल्हन ही पात्र होंगे। विधवा, तलाकशुदा, पुनर्विवाह से जुड़ी शादियां भी करवाई जाएंगी। एक शादी में कुल 51 हजार रुपये खर्च होंगे। मैनपुरी में 150 शादियां कराने के लिए इसी के तहत बजट मिला है। हालांकि सरकार ने बजट बढ़ा दिया था और इस संबंध में कोई भी निर्देश नहीं आए हैं।
