रिपोर्ट – मनीष शर्मा
आगरा ! थाना मलपुरा क्षेत्र के रोहता स्थित सेतिया कॉलोनी पर शनिवार की शाम करीब 6:00 बजे 27 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक थाना सैया क्षेत्र के कुकावर निवासी मंगल पुत्र सिक्कू बेलदारी का काम करता हैं। जो अपने गांव कुकावर से रोजाना की तरह मंगलवार की शाम भी बेलदारी का काम खत्म कर अपने घर पर जा रहा था। मृतक मंगल के परिवारजनों का आरोप है कि निर्माणाधीन इमारत के मालिक ने उसे विद्युत तार लगाने के लिए विद्युत पोल पर चढ़ा दिया। तभी विद्युत पोल में करंट आने के कारण उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए मौके पर पहुंचे लोगों ने मृतक युवक की पहचान कर मृतक युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी, मौके पर मृतक के परिवारजन भी पहुंच गए। मृतक मंगल सिंह के पिता सिक्कु राम ने बताया मंगल की शादी करीब 2 वर्ष पूर्व हुई थी मंगल पर दो बच्चे भी हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसो मलपुरा तेजवीर सिंह ने बताया मोहर सिंह नामक व्यक्ति के यहां मृतक मंगल सिंह काम करता था परिजनों का आरोप है मोहन सिंह के कहने पर वह विद्युत लाइन को जोड़ने के लिए विद्युत पोल पर चढ़ा हुआ था फिलहाल परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है तहरीर आने के आधार पर कार्रवाई की जाएगी