मोर्निंग सिटी संवाददाता
अछनेरा / आगरा ! तहसील किरावली में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में एसपी देहात पश्चिम सत्यजीत गुप्ता, उपजिलाधिकारी किरावली अनुज नेहरा और एसडीएम न्यायायिक सृष्टि सिंह सीओ अछनेरा राजीव सिरोही और तहसीलदार किरावली रजनीश वाजपेई ने शिकायतों को सुना। जिसमें कुल 62 शिकायतें मिली। जिसमें 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। और बाकी शिकायतों को निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को जांच के लिए भेज दिया गया। सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग और पुलिस से सम्बंधित थी। इस मौके पर बीडीओ अछनेरा सुरेन्द्र सिंह और वीरेंद्र सिंह एवं एई पीडब्ल्यूडी जीसी गुप्ता एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।