संवाददाता- लकी शर्मा
फ़िरोज़ाबाद। थाना लाइनपार पुलिस द्वारा एक बांग्लादेशी व्यक्ति को मय बांग्लादेशी मुद्रा टका 31500 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया।
बताया गया एसएसपी आशीष तिवारी के आदेशानुसार व एसपी सिटी के पर्यवेक्षण एवं सीओ सदर के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की खास सूचना पर उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार मय हमराहियो द्वारा एक बांग्लादेशी व्यक्ति अफसर अली पुत्र नजीमुल्ला शाह जाति मुस्लिम उम्र करीबन 80 वर्ष निवासी ग्राम चक देवलिया थाना बदौलनसी जिला नौगा देश बांग्लादेश को मय बांग्लादेशी मुद्रा टका 31500 रूपये के साथ रेलवे कालोनी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त से पासपोर्ट एवं वीज़ा सम्बंधी कागजात तलब किए गए तो उपरोक्त व्यक्ति पर इस तरह का कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ,गिरफ्ताड व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।