रिपोर्ट — भरत सेठी
लखनऊ ! लखनऊ के तालकटोरा थाना से चंद कदमो की दूरी पर स्कूटी सवार दो बदमाश परचून की दुकान पर बैठी महिला की चेन लूटकर फरार हो गए । सूचना पाकर मौके पर एसीपी बाजारखाला ,इंस्पेक्टर टीम के साथ पहुच कर जांच पड़ताल कर मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी हैं । मिली जानकारी के मुताबिक, राजाजीपुरम एफ-ब्लाक ईदगाह के पास रहने वाले बलवंत सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं और घर पर परचून की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर को उनकी पत्नी किरन सिंह 50 वर्ष दुकान के बाहर बैठी हुई थी, इस दौरान स्कूटी सवार दो बदमाश उनकी दुकान पर पहुंचे। उनमें से एक युवक स्कूटी पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरा दुकान पर पहुंचा और पान मसाला मांगा। जैसे ही किरन उठीं, तभी युवक ने उनके गले से चेन झपट ली और स्कूटी में बैठकर भाग निकला । पीड़िता ने शोर मचाते हुए उनका कुछ दूर तक पैदल पीछा किया लेकिन वह भाग निकले । मामले की जानकारी होने पर एसीपी बाजारखाला अनिल यादव व तालकटोरा पुलिस मौके पर पहुॅच गई और आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई। इंस्पेक्टर तालकटोरा राकेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हैं।