रिपोर्ट – फरहान खान
मोर्निंग सिटी संवाददाता
आगरा। एस एन मेडिकल कालेज आगरा की मेडिकल एजुकेशन यूनिट के द्वारा एन एम सी की आवश्यक मेडिकल टीचर ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन दिंनाक 12- 14 दिसंबर 2022 तक किया गया उक्त वर्कशॉप मे 30 वरिष्ठ संकाय सदस्यो द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त वर्कशॉप मे एन एम सी द्वारा नियुक्त मौलाना आजाद मेडिकल कालेज नई दिल्ली मे फोरेंसिक मेडिसन विभाग के डायरेक्टर प्रो डॉ श्रीवास्तव द्वारा सभी प्रतिभागियों को नए मेडिकल करिकुलम को बेहतर तरीके से लागू करने हेतु ट्रेनिंग दी गयी। मरीजों के साथ अच्छे व्यवहार हेतु ऐटकॉम की ट्रेनिंग रोल प्ले करके दी गयी। उक्त वर्कशॉप मे डॉ हरेंद्र कुमार, डॉ ऋचा श्रीवास्तव, डॉ रेनू अग्रवाल, डॉ दिव्या श्रीवास्तव, डॉ शिखा सिंह, डॉ दीपारानी, डॉ अजीत चाहर एवं डॉ अनुभव गोयल द्वारा विभिन्न विषयो पर व्याख्यान एवं वर्कशॉप का आयोजन कराया गया।