जसवंतनगर/इटावा। कचौरा रोड स्थित कोकावली भीखनपुर बंबा पुलिया के निकट एक गेहूं की बोरी से भरा ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। चालक को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं किंतु जनहानि और बड़ा हादसा होते-होते बच गया। फिर भी तीन लाख से ज्यादा रुपए का नुकसान बताया गया है।
ट्रक चालक राजवीर सिंह पुत्र हुकुम सिंह निवासी औरैया से ट्रक में बोरी भरकर फतेहाबाद आगरा लेकर जैसे ही कचौरा रोड स्थित कोकावली भीखनपुर गांव की बंबा पुलिया के निकट पहुंचा तभी एक बग्गी अचानक सामने आ गई जिसे बचाने के चक्कर में चालक ने संतुलन खो दिया और पुलिया के निकट ही पलट गया। घटना के दौरान चालक को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं जिसे अस्पताल लाया गया और मरहम पट्टी की गई। ट्रक चालक के अनुसार वह गेहूं के बोरे लेकर आगरा जा रहा था और यहां घटनास्थल के निकट पुलिया बहुत सकरी है। अलख सुबह सामने से एक बग्गी को बचाने के चक्कर में ट्रक पलट गया निकट में कोई राहगीर नहीं था अन्यथा कोई बड़ी जनहानि हो सकती थी। दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक में करीब तीन लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार पुलिया भी काफी समय से टूटी हुई है आए दिन कुछ कोई ना कोई हादसे भी हो जाते हैं इसके बावजूद संबंधित विभाग ने अभी तक पुलिया मरम्मत नहीं कराई है। अब तो पुलिया की जल्द मरम्मत कराए जाने की मांग की गई है।
