इटावा। उत्तर प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव गृह और यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजैक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर पूर्ण एवं अपूर्ण कार्यों की जानकारी प्राप्त की। आज से पूर्व भी कई बार अपर मुख्य सचिव के द्वारा निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की भौतिक स्थिति का सत्यापन किया गया था।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर संबंधित को हाईवे के निर्माण में मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण एवं नियत समयावधि में कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया।
निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अपर मुख्य सचिव ग्रह महोदय को सलामी दी गई।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अविनाश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह सहित कार्यदायी संस्था के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
