मोर्निंग सिटी संवाददाता
बहराइच! बीती 16 नवंबर की रात को अधिवक्ता पर हुए जानलेवा हमले के मामले में एक हफ्ते से ज्यादा बीत जाने के बाद भी कोई गिरफ्तारी न होने से नाराज अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है आपको बता दे कि बीती 16 नवंबर की रात अधिवक्ता अशोक मिश्रा को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर गंभीर रूप घायल कर दिया था जिसके बाद उनका इलाज चल रहा है इस मामले में 17 नवंबर को ही एफआईआर दर्ज कर ली गयी थी और पुलिस द्वारा जल्द कार्यवाही का आश्वासन भी दिया गया था लेकिन एक हफ्ते से ज्यादा बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नही हुई ,,इसी बात से नाराज होकर आज बार एसोसिएशन बहराइच के बैनर तले सैकड़ो वकीलों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है,,बार एसोसिएशन बहराइच के अध्यक्ष गया प्रसाद मिश्रा ने कहा कि अगर जल्द ही इस गंभीर प्रकरण का खुलासा कर अपराधियों की गिरफ्तारी नही की गई तो अधिवक्ता क्रमबद्व तरीके से धरना प्रदर्शन और वृहद आंदोलन को बाध्य होंगे।