मैनपुरी/घिरोर। मैनपुरी सदर सीट से पर सपा को सपा के घर में पटकनी देकर विधायक बने और भाजपा की 2.0 सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बने ठा. जयवीर सिंह का घिरोर में प्रथम आगमन पर जगह-जगह फूल माला व चांदी के मुकुट पहनाकर हुआ जोशीला भव्य स्वागत किया गया। जमीनी नेता कहे जाने वाले जयवीर सिंह के स्वागत के लिए नगर के सैकड़ों लोग उमड़ पड़े।
नगर में स्वागत के दौरान ठा. बृजेश सिंह का कहना था कि यह जीत मैनपुरी के लिए गौरव की बात है। काकुल शर्मा ने कहा कि सदर विधायक व पर्यटन मंत्री द्वारा जो पूर्व में कार्य किए गए हैं वह बहुत ही ऐतिहासिक कार्य हैं अब दूसरी पारी में इतिहास लिखा जाएगा। पीड़ितों को न्याय मिलेगा व पीड़ितों को दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा, स्वागत समारोह के बाद मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह अवधूत आनंद आश्रम अलालपुर महाराज से मिलने व आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख सत्यपाल सिंह यादव, बृजेश सिंह चौहान, मनोज सिंह चौहान, पंकज तोमर उर्फ गुड्डू, इंद्रजीत सिंह चौहान, मोनू चौहान, प्रदीप चौहान उर्फ पिंकू, सचिन चौहान, भानू चौहान, केशव सिंह चौहान, प्रदीप शर्मा उर्फ आशीष, रामवीर सिंह एडवोकेट, विजय बहादुर सिंह, सुरेश प्रधान आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।