निष्पक्ष जांच व मुकदमे से प्रधान पुत्रो के नाम निकाले जाने पर हुई सहमति
रिपोर्ट — बाल किशन
आगरा / पिनाहट। पांच दिन पूर्व थाना मनसुख पुरा क्षेत्र के गांव करकौली में गाड़ी के कागजात को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले गए थे ।जिसमें एक पक्ष ने 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था ।जिसमें पुलिस ने दबिश देकर दो प्रधान पुत्र सहित चार लोगों को जेल भेज दिया था ।वही प्रधान पुत्रों को जेल भेजने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन टिकैत थाना मनसुख पुरा परिसर में पिछले दो दिन से धरना दे रहा था। शनिवार को एसपी ग्रामीण भारी पुलिस फोर्स के साथ थाना मनसुख पुरा पहुंचे। और किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत कराया। एसपी ग्रामीण ने निष्पक्ष कार्रवाई व प्रधान पुत्रों का नाम मुकदमे से हटवाने का आश्वासन दिया है ।वहीं एसपी ग्रामीण के आश्वासन के बाद भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने तीसरे दिन धरना समाप्त कर दिया । जानकारी के अनुसार थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव करकौली में पांच दिन पूर्व राजकुमार और सुभाष, रामवीर पक्ष के बीच गाड़ी के कागजात के लेकर लाठी-डंडे चले गए थे। जिसमें राजकुमार पक्ष की तहरीर पर मनसुख पुरा पुलिस ने नामजद 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था ।बुधवार को मनसुख पुरा पुलिस ने गांव में दबिश देकर करकौली प्रधान पुत्र उमादीप व सुदीप को कार्रवाई कर जेल भेज दिया था ।जिससे भारतीय किसान यूनियन टिकट कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया ।भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राजीव लवानिया के नेतृत्व में जिले भर के भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने थाना मनसुख पुरा में धरना शुरू कर दिया। धरने के तीसरे दिन एसपी ग्रामीण सोमेंद्र सिंह व सीओ पिनाहट दिनेश कुमार सर्किल के फोर्स के साथ थाना मनसुख पुरा पहुंचे।और भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राजीव लवानिया से वार्ता की। वार्ता के दौरान एसपी ग्रामीण ने भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राजीव लवानिया को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी। प्रधान पुत्रों के खिलाफ कोई झगड़े में संलिप्त होने का कोई साक्ष्य नहीं मिलता है तो उनके नाम मुकदमे से निकाले जाएंगे ।इस आश्वासन के बाद भारतीय किसान यूनियन ने तीसरे दिन धरना समाप्त कर दिया। इस मौके पर विनोद परिहार तहसील अध्यक्ष, रामकेश कंशाना, घूरेलाल शर्मा,कुंमरपाल सिंह तोमर, तेजवीर परिहार ,मनोज परिहार, रंजीत वर्मा, विजय सिंह शिव सिंह, निरोती, कालीचरण, धनीराम , चेतराम, रामप्रकाश, जगदीश ,अमरसिंह, महेंद्र सिंह, भगवान सिंह परिहार, अनिल परिहार ,रामसेवक वर्मा आदि लोग मौजूद रहे। वहीं इस मामले में क्षेत्रा अधिकारी पिनाहट दिनेश कुमार का कहना है एसपी ग्रामीण ने मामले की निष्पक्ष जांच व साक्ष्य न मिले पर प्रधान पुत्रों के नाम मुकदमे से निकालने का आश्वासन दिया ।आश्वासन के बाद किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया है । वहीं इस मामले में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष राजीव लवानिया ने कहा कि एसपी ग्रामीण के आश्वासन धरना समाप्त कर दिया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच होगी ।और प्रधान पुत्रों के नाम निकालने का आश्वासन दिया है ।तब तक के लिए धरना समाप्त कर दिया है।