रिपोर्ट — नरेन्द्र वर्मा
आगरा / फतेहाबाद। विगत शुक्रवार की देर शाम करौली राजस्थान से दर्शन कर लौट रहे युवक का फतेहाबाद क्षेत्र मे अपहरण कर लिया गया।अपहरण की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारियों मे हडकंप मच गया देर रात तक पुलिस तलाश करती रही।अपहृत न मिलने पर अपहृत के भाई सुनील ने थाना फतेहाबाद मे अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कराया गया है। पंकज उर्फ छोटे उम्र लगभग23वर्ष निवासी गईयनपुरा पिढौरा विगत शुक्रवार सुबह अपने चचेरे भाई ऋषि के साथ बाइक से कैलादेवी मंदिर करोली राजस्थान में दर्शन करने के लिए निकले थे।वापसी में कस्वा फतेहाबाद के बाह रोड स्थित चौहान ढाबा पर बाइक रोककर पंकज शौच करने के लिए ढाबे से डिब्बा मे पानी लेकर खेत में गया था।जब काफी समय तक पंकज शौच कर बापिस नहीं लौटने ऋषि को चिंता हुई।और खेतों में तलाश की।काफी समय तक पंकज न मिलने पर परिजनों को सूचना दी गई।परिजन फतेहाबाद पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई।अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हडकंप मच गया।पुलिस अधीक्षक पूर्वी सोमेंद्र मीणा, सीओ सौरभ कुमार, इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर पंकज की तलाश की गई।तभी ऋषि के पास पंकज के मोबाइल से वाइज काल आई जिसमें पंकज ने बदमाशों द्वारा ईको गाडी मे डालकर ले जाने की बात कही गई।अपहृत के भाई ने बताया कि रात लगभग 12बजे तक पंकज के मोबाइल पर बात होती रही थी।अपहृत के भाई सुनील ने थाना फतेहाबाद मे अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है।