पिनाहट/ आगरा । थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव विप्रावली मोड़ के पास पुलिस ने बिना नम्बर प्लेट के एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ कर कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी के सख्त तेवर के चलते जनपद के थाना में पुलिस पूरी तरह से सतर्क दिखाई दे रही है। और लगातार अपराध और अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव विप्रावली के पास भट्टे से ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा भटटे की राबिश का परिवहन किया जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस गांव विप्रावली मोड़ के पास राबिश से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली पर नम्बर प्लेट ना होने की वजह से चालान कर कार्यवाही की .
