मथुरा।गुजरात के भुज जिले में वायु सेना में तैनात सिपाही रामसिंह की नील गाय से मोटरसाइकिल टकराने पर मौत हो गई।बलदेव थाना क्षेत्र के गांव आंगई निवासी हाकिम सिंह का बेटे राम सिंह वायुसेना में गुजरात के भूज जिले में सिपाही के पद पद तैनात था।बताया जा रहा कि सोमवार को अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से पेट्रोलिंग कर रहा था अचानक सामने से नील गाय आने से मोटरसाइकिल टकरा गई जिसमें राम सिंह एवं उसका साथ गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को अस्पताल भेजा गया वहां राम सिंह को मृत घोषित कर दिया गया।आंगई निवासी हाकिम के तीन बेटे हैं जिनमें सबसे बड़ा बेटा वायुसेना में तैनात हैं दूसरा अभी पढ़ाई कर रहा है तीसरा राम सिंह वायुसेना में तैनात था जो सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
हाकिम सिंह ने बताया कि राम सिंह 2019 में वायुसेना में भर्ती हुआ था।
बुधवार को गांव में राम सिंह की दुर्घटना में मौत होने की जानकारी मिली तो गांव में मातम छा गया घटना की जानकारी मिलते ही सैनिक का पार्थिव शरीर गांव पहुंचने से पहले आसपास गांव के लोग एकत्रित हो गए। मौके पर सीओ महावन रविकांत पाराशर बलदेव थाना निरीक्षक नरेंद्र सिंह यादव गांव में पहुंच गए। श्रद्धांजलि देने वालों में क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश वरिष्ठ रालोद नेता राजेंद्र सिकरवार राजपाल भरंगर पूर्व ब्लाक प्रमुख रामवीर भरंगर जिला पंचायत सदस्य एसडीएम महावन निकेत वर्मा आदि। वही ग्रामीणों ने मृतक के भाई को सरकारी नौकरी देने की भी मांग सरकार से की है