आगरा से लेकर बड़ा गाँव तक हुआ जोरदार स्वागत
रिपोर्ट — चन्द्र प्रकाश
मोर्निंग सिटी संवाददाता
बाह! हरियाणा में हुए नेशनल गेम्स अंडर-19 डिस्कस थ्रो में बड़ा गांव निवासी अजय राज गुर्जर पुत्र उपेंद्र गुर्जर ने उत्तर प्रदेश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर खेलो इंडिया गेम के लिए क्वालीफाई किया है! अजय राज गुर्जर ने गोल्ड मेडल जीतकर गांव एवं जिला आगरा का नाम रोशन किया है! अजय राज गुर्जर के घर वापसी लौटने पर बृहस्पतिवार को आगरा से लेकर उनके निवास बड़ागांव तक एक लंबे काफिले के साथ जगह-जगह फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया! अजय राज गुर्जर ने 54 मीटर चक्का फेंककर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है! अजय राज गुर्जर ने बरेली एसएआई हॉस्टल के अपने कोच जे.एस.द्विवेदी को धन्यवाद कहा! अजय राज गुर्जर के गोल्ड मेडल जीतकर घर वापसी लौटने पर वीनेश पहलवान, छोटू पहलवान, विजयपाल फौजी, सुखबीर गुर्जर, अजीत गुर्जर, वीरू गुर्जर, डब्बू फौजी,भगत सिंह, सब इंस्पेक्टर वीरभान सिंह, पप्पू सिंह,मुन्ना सिंह, जोगेंद्र सिंह, राजपाल सिंह डीलर, यशपाल गुर्जर, पन्ना गुर्जर, हरवीर गुर्जर, भूपेंद्र गुर्जर इस दौरान लाखन सिंह गुर्जर, योगेंद्र गुर्जर, राम हरि गुर्जर, डीवी गुर्जर, ऋषि गुर्जर, पुष्पेंद्र, सचिन, गौरव गुर्जर, पप्पू शर्मा, अजय वर्मा, सारत्व कुमार कुमार, लोकेन्द्र गुर्जर, मुन्नालाल वर्मा आदि एवं समस्त ग्रामवासी ने जोरदार स्वागत किया !