कानपुर देहात ( भोगनीपुर ) भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के विकासखण्ड अमरौधा स्तिथ सभागार में आज खण्ड विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार के द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उनके द्वारा ग्राम उत्थान हेतु शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुये दिशा-निर्देश दिये। विकासखण्ड अमरौधा स्तिथ सभागार में आयोजित ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक में खंड विकास अधिकारी प्रशांत कुमार ने सचिवों को निर्देश देते हुये कहा कि अमृत सरोवर के तहत तालाब खुदाई व खेत तालाब के कार्य कराये जायेंगे और प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो कार्य चलते हुये मिलने चाहियें, साथ ही ग्राम पंचायत में कोई आवरा गोवंश नही मिलना चाहियें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सचिव अपनी तैनाती स्थल पर ही निवास करे और गर्मी के चलते गांवों में पेयजल व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाये।
