बिजनौर /स्योहारा। डयूटी कर लौट रहे सिपाही से मारपीट करने वाले तीनों आरोपित युवकों को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है । तीनों युवकों ने सिपाही से मारपीट करना स्वीकार कर लिया है । पुलिस ने एसआई प्रशांत कुमार की तहरीर पर तीनों युवकों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है ।
मंगलवार की दोपहर चार बजे डयूटी से लौट रहे सिपाही सतेन्द्र की बाईक बुढनपुर के पास स्कूटी से टकरा गई थी जिसमे स्कूटी सवार दोनों युवतियां व सिपाही को मामूली चोटें भी आई थी । तभी वहां मौजूद बाईक सवार तीन विशेष समुदाय के युवकों ने सिपाही पर जानबूझ कर टककर मारने का आरोप लगाते हुए जमकर मारपीट की जिसमे सिपाही सतेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया था । सतेन्द्र मुरादाबाद आईसीयू में भर्ती है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों शाद पुत्र मतलूब व वसीम पुत्र नसीम निवासी नई बस्ती ताजपुर को मौके से गिरफ्तार कर लिया था व देर रात्रि फरार तीसरे युवक फैजान पुत्र अब्दुल रहीम निवासी नई बस्ती ताजपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। थानाध्यक्ष आशीष कुमार तोमर का कहना है कि एसआई प्रशांत कुमार की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के विरूद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया न्यायालय भेज दिया है। मंगलवार की देर रात्रि 11 बजे डीआईजी शलभ माथुर ने कॉस्मॉस आईसीयू में भर्ती सिपाही को देखने पहुँचे। उन्होंने सिपाही की हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
