रिपोर्ट — दीपक द्विवेदी
लखनऊ । मलिहाबाद भगवान परशुराम बाबा चौराहे पर लक्ष्मी शंकर मिश्रा भारत रक्षा मंच वरिष्ट सहयोगी पदाधिकारी अनिल शुक्ला रानू तिवारी लक्ष्मी शंकर मिश्रा सरवन बाजपेई हाई कोर्ट अधिवक्ता प्रदीप त्रिपाठी और वरिष्ठ समाजसेवी अनिल मिश्र अवध प्रांत के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ द्वारा कामेश्वर महादेव पर आयोजित शिवरात्रि के दिन परशुराम बाबा मूर्ति स्थापना के अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता विप्र बंधु गण प्रबुद्ध गणों की उपस्थिति में भगवान परशुराम मूर्ति की स्थापना एवं परशुराम बाबा चौराहा नाम का सर्व समिति से घोषित किया गया। आशीष ने बताया देश के विप्र बंधुओं के साथ साथ सनातन धर्म की रक्षा हिंदू राष्ट्र के कल्याण एंव विस्तार के लिए राष्ट्र विरोधी मानसिकताओ को मिटाने के लिए देश के सभी राष्ट्रभक्त नागरिको एंव युवाओं को आगे आकर धर्म और राष्ट्र के प्रति समर्पण त्याग और भगवान परशुराम जी के विचारों को विप्र बंधुओ को अपने अंदर समावेश करके समाज और धर्म के कल्याण के लिए राष्ट्र सेवा में अधिकतर योगदान देना चाहिए।इस अवसर पर सुरेश अवस्थी सरवन बाजपेई राजेश शुक्ला दूरदस मिश्रा पवन भारत रक्षा मंच अवध प्रांत उपाध्यक्ष अवनीश मिश्रा अकित दीक्षित सानू पांडे कपिल मिश्रा रोहित पांडे महेंद्र शुक्ला देवेंद्र मिश्रा एवं सैकड़ों भक्त गण उपस्थित रहे।