रिपोर्ट – लकी शर्मा
फ़िरोजाबाद।मेडिकल कॉलेज का हिस्सा सरकारी ट्रॉमा सेंटर के सामने बना अटल पार्क के सामने पार्किंग सेंटर धीरे धीरे अतिक्रमण का रूप ले रहा है, जिससे यहां आने वाली 108 एम्बुलेंसों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बताते चलें मेडिकल कॉलेज का हिस्सा सरकारी ट्रॉमा सेंटर के सामने बना अटल पार्क के सामने पार्किंग सेंटर अब कई फ़ॉर व्हीलर वाहन यहां खड़े होने से अतिक्रमण का रूप ले रहा है
चर्चा है यहां प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर ड्यूटी करने वाले कई चिकित्सक व स्टाफ अपना फ़ॉर व्हीलर वाहन यहीं खड़ा कर जाते है उनकी देखादेखी अन्य वाहन भी खड़े होते है इस तरह से अटल पार्क के सामने अघोषित पार्किंग स्थल बनता जा रहा है जिससे सबसे ज्यादा दिक्कर सरकारी ट्रॉमा सेंटर में घायलो को लाने वाली 108 एम्बुलेंसों को हो रही है क्योंकि बताया गया निकलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, उम्मीद जताई गई है स्थानीय थाना पुलिस इस मामले में हस्तक्षेप कर यहां के अतिक्रमण को साफ कराएगी।