आगरा। पंचवटी कॉलोनी में गुरु की महिमा का गुणगान सत्संग द्वारा हुआ सभी संगत ने गुरु को पुष्प बुक्के भेट कर मत्था टेका वह सत्संग का आनंद लिया जीवन मृत्यु के देवता महाशिव गुरु जी के आशीर्वाद से संपन्न हुआ सत्संग जिसमें सभी संगत ने ध्यान मुक्त होकर एक चित सिमरन में लीन गुरु की महिमा का आनंद लिया गुरुजी के आगे गुरुजी की सेविका मिनी छाबड़ा ने सत्संग सुना संगत को सिमरन से जोड़ा 1 मैं बलिहारी सतगुरु तेरे गुरु जी आये वेडे लख खुशियां पातशाहीया जे सतगुरु नदर करे। अरदास उपरांत सभी धर्म प्रेमियों ने गुरु का अटूट लंगर प्रसाद ग्रहण किया मुख्य रुप से मिनी छाबड़ा, प्रिया सिंह, मोनिका वाही, चांदनी भोजवानी महेंद्र सोनी,विक्रम शुक्ला, जसविंदर सिंह,दीपक गुप्ता, पूजा चड्डा, ममता कटारा, रश्मि कपिल,शिल्पा लूथरा,नवनीत कौर, सोनल बडोला,श्वेता चावला, प्रीती सिंघल,आदि।
