सचिव का फोन स्विच ऑफ सचिव ने किसानों से रुपए लेने के बावजूद नहीं दी गई डीएपी
रिपोर्ट — नाजीर खान
मोर्निंग सिटी संवाददाता
इस्लामनगर/ बदायूं ! सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद भी किसानों को डीएपी उपलब्ध नहीं हो पा रही है साथ ही सहकारी समितियों पर डीएपी होने के बावजूद उच्चाधिकारियों ब कर्मचारियों की अनदेखी के कारण किसानों को रोड पर उतरनेे को मजबूर होना पड़ रहा है दियौरा हेमपुर साधन सहकारी समिति लिमिटेड विकास खंड इस्लामनगर पर रैक लगने के बाद दो गाड़ी जिसमें करीब 1000 बोरी डीएपी आईं हुई थी और समिति सचिव उमेश यादव द्वारा बुधवार को किसानों केे लिए डीएपी वितरण कराई गई साथ ही शाम को करीब दर्जनभर किसानों से रुुपए लेकर उन्हें टोकन पर्ची दे दी गई और गुरुवार को डीएपी देने का आश्वासन दे दिया गया दिन गुरुवार को सुबह से महिलाओं सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय किसान एकत्र हो गए और लंबी लाइनें लग गई दोपहर 2:00 बजे तक समिति का ताला नहीं खुला और कोई भी अधिकारी और कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा डीएपी न मिलते देखकर किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया और गुस्साए किसान इस्लामनगर बिसौली हाईवे पर आ गए और विरोध प्रदर्शन करते हुए हाईवे जाम कर दिया बही दोनों तरफ टू व्हीलर और फोर व्हीलर बाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई जिसमें करीब 20 मिनट तक आवागमन बाधित रहा मामले की सूचना थाना प्रभारी इस्लामनगर ऋषि पाल सिंह को दी गई सुचना मिलते ही चौकी प्रभारी रुदायन तिलक राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा-बुझाकर तुरंत डीएपी वितरण कराने का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया वही सचिव का फोन बंद आया और थाना पुलिस द्वारा खण्ड विकास अधिकारी इस्लामनगर से डीएपी बितरण कराने के मामले में जानकारी ली तो पता चला कि समिति सचिव उमेश यादव हार्ट पेशेंट हैं जिनका स्वास्थ्य खराब होने के कारण आज डीएपी वितरण नहीं हो पाई थाना पुलिस ने मौकेेेे पर मौजूद किसानों को शुक्रवार को डीएपी वितरण कराने का आश्वासन देते हुए बापस घर भेज दिया और किसानों को बिना डीएपी लिए निराश होकर बापस आना पड़ा।