हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन
मैनपुरी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गुरुवार को हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत अगौंथा के राजकीय हाईस्कूल पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका कार्यक्रम मुख्य अतिथि एसडीएम सदर नवोदित शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में जिला संरक्षण अधिकारी अलका मिश्रा भी मौजूद रहीं। एसडीएम सदर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि कोई भी बच्चा खुद को कम न समझे, देश के तिरंगे का सम्मान करते हुये जीवन में सदैव प्रगति पथ पर आगे बढ़े। संरक्षण अधिकारी ने भी बच्चों को बेहद आत्मीयता के साथ प्रोत्साहित किया, बालिकाओं को मिशन शक्ति का उद्देश्य बताया। कार्यक्रम के मध्य डॉ. अनीता चौहान नोडल अधिकारी मिशन शक्ति, रा0 हा0स्कूल अंगौथा को एसडीएम द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
एवं इसी तरह कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाते हुये दिनेश कुमार जिला आबकारी अधिकारी मैनपुरी द्वारा छात्र – छात्राओं को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई।
उपस्थित अधिकारियों द्वारा मेधावी छात्रों को प्रमाण-पत्र व मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ0 अनीता चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अंजना यादव प्रधानाचार्या, विनय कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 मैनपुरी, अभिषेक कुमार वत्स निरीक्षक क्षेत्र 2, रामवतार शुक्ल आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3, कुसमा करधर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5, अंजना यादव प्रधानाचार्य, स्मिता चौहान, भवगवती एवं सपना पाराशर आदि मौजूद रहे।