अरुण अग्रवाल
मोर्निंग सिटी संवाददाता
खेरागढ़ / आगरा ! तहसील क्षेत्र के नगला कमाल का निवासी अंकित सिकरवार शुरू से ही क्रिकेट खेलने में रुचि थी। बचपन से ही पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट खेलने का मन था और मन लगा कर क्रिकेट खेलता था। क्रिकेट खेलने के लिए जिला,प्रदेश कई लेविल तक कई स्पोर्ट्स भी खेले। अब नगला कमाल के लाल अंकित सिकरवार का मुम्बई डिवीजन स्पोर्ट एसोसिएशन टीम में चयन होने पर घर परिवार ओर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। अब अंकित सिकरवार मुम्बई में टाइम्स शील्ड ट्रॉफी खेलेगा। जिस तरह से सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर भी खेल चुके है।