आगरा ! तहसीलदार/नीलाम अधिकारी, फतेहाबाद ने अवगत कराया है कि बाह्य न्यायालय तहसील फतेहाबाद में स्थित न्याय विभाग की भूमि पर पुराने व जीर्ण-क्षीर्ण सरकारी भवनों को निष्प्रयोज्य किया जा चुका है, उपरोक्त भवनों का क्षेत्रफल 988.12 वर्गमीटर की निष्प्रयोज्य सामग्री की नीलामी अधोहस्ताक्षरी द्वारा दिनांक 09 मार्च 2022 को मध्यान्ह् 12 बजे तहसील फतेहाबाद के सभागार में की जायेगी। नीलामी की शर्तों की जानकारी किसी भी कार्य दिवस में नजारत अनुभाग से प्राप्त की जा सकती है। नीलामी की स्वीकृति एवं अस्वीकृति करने का अधिकार जिलाधिकारी आगरा का होगा।
