रिपोर्ट — डीके निगम
बुलंदशहर ! अहार क्षेत्र के गाँव हसनपुर वांगर में शुक्रवार की रात में आई बारात में हुए विवाद में गाँव हसनपुर वांगर निवासी महिला राजेन्द्री देवी पत्नी जयपाल सिंह ने पुलिस को दी रिपोर्ट में कहा है कि एक बारात की चढ़त के दौरान रात में मै अपने परिवार के साथ घर में थी तभी दो बाराती राजेन्द्र सिंह और योगेश कुमार समेत आठ-दस अज्ञात लोग घर में घुसकर आए और मेरे साथ बदतमीजी करने लगे मैंने उनका विरोध किया तो उन लोगो ने मुझे बुरी नीयत से पकड़ लिया तथा कमरे की ओर मुझे खीचने लगे मैंने शोर मचाया तो मेरे पति समेत ग्रामीण आ गए और उन बारातियों को लाठी डंडे बरसाकर भगाया.जिससे दो बारातियों के चोट आ गयी. जिन्हें उनके साथियों ने जहांगीराबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने धारा 147,392,354ख, 452,323आई पी सी के रिपोर्ट दर्ज की है. दूसरे पक्ष बारातियों की ओर से राजेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश लोधी गाँव थौना थाना खानपुर निवासी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि मेरे भाई धर्मवीर सिंह पुत्र ओमप्रकाश लोधी की गाँव हसनपुर वांगर में शुक्रवार की रात को बारात आई थी खाना खाने के बाद रास्ते के किनारे खड़ी गाड़ी में दुल्हे के साथ बैठे हुए थे तभी बॉबी पुत्र नौबत, नेपी पुत्र परमा,बोबी पुत्र करन गाँव हसनपुर वांगर निवासी समेत तीन अज्ञात लोग आए और दुल्हा के गले में पड़ी हुई सौ सौ के नोटों की माला जिसमें करीब चार हजार रुपये थे, गले से एक सोने की चैन, एक अंगूठी और बैग में रखे 20000 रुपये लूटकर फरार हो गये. पुलिस ने धारा 147,323,392आई पी सी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।