कानपुर देहात। रूरा शिवली मार्ग पर एक अनियंत्रित बस के पलटने पर बस के नीचे दबकर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई ।जहां पीछे बैठी उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला कोअस्पताल में भर्ती कराया । वहीं बस की सवारियां बाल-बाल बच गई। चालक के नशे में होने के कारण बस अनियंत्रित हो गई।
थाना बिठूर के रामपुर निवासी अजय 26 वर्ष पुत्र वंशीलाल किसी काम से रूरा गया था। बुधवार को बहन मीरा के साथ बाइक से वापस घर जा रहा था। इसी दौरान केशरी निवादा के पास स्थित दर्शनलाल डिग्री कॉलेज के सामने अचानक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में बाइक सवार बस के नीचे दब गए। बाइक चला रहे अजय की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बहन मीरा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवली में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए। सूचना पर शिवली कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। राहगीरों की मदद से बाइक को बाहर निकाला। इस दौरान बाइक चला रहे अजय की मौत हो चुकी थी। बस में करीब छह से अधिक सवारियों को चोट मामूली चोटें आई है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घायल को उपचार के लिए भेजा गया है। परिजनों को जानकारी दे दी गई है।
