मोर्निंग सिटी संवाददाता
पिनाहट/आगरा । कस्बा पिनाहट क्षेत्र के ब्लॉक परिसर कार्यालय पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को ब्लॉक प्रमुख पिनाहट एवं वीडियो ने ग्रह प्रवेश के लिए चाबी सौंपकर नए घर की शुभकामनाएं दी हैं। आपको बता दें प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की जनकल्याणकारी योजना के अंतर्गत जनकल्याणकारी योजना के तहत मंगलवार को ब्लॉक परिसर पिनाहट में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें ब्लॉक क्षेत्र के कई गांव के ग्रामीण लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का मिला। जिस पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पिनाहट सत्यवीर सिंह भदौरिया एवं वीडियो पिनाहट सुमंत यादव ने आवास के लाभार्थियों को नए घर के प्रवेश के लिए चाबी बैठकर सौंपी गई। और नए घर के लिए शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान जॉइंट वीडीयो ब्रजराज सिंह पंचायत सचिव रंजीत सिंह, रविंद्र परिहार, लाल सिंह परिहार, लालू भदौरिया, देवेंद्र भदौरिया, पिंकी भदौरिया आदि लोग मौजूद रहे।