कानपुर देहात(राजपुर) आसमान से बरसती आग व लू के थपेड़े चलने से हीट स्ट्रोक के रोगियों की संख्या बढने लगी है। रविवार को राजपुर पीएचसी में आयोजित आरोग्य मेला में अधिकांश रोगी उल्टी दस्त व बुखार का उपचार कराने पहुँचे चिकित्सक प्रियंक तिवारी ने रोगियों के उपचार के साथ ही हीट स्ट्रोक से बचाव के अलावा खानपान मे सवधानी बरतने के उपाय बताये। अप्रैल माह से ही मौसम गर्म हो रहा है। आसमान से बरस रही आग व लू के थपेड़े चलने से लोग बेहाल है। रविवार को लू लगने से पीएचसी प्रभारी डाॅ डीके सिंह की हालत बिगड़ गयी। वही राजपुर ब्लाक प्रमुख राकेश कटियार को लू लगने से उल्टी दस्त व बुखार से हालत बिगड़ गई l डाॅ प्रियंक तिवारी ने दोनों को पीएचसी में भर्ती कर इलाज किया। चिकित्सक ने बताया कि पीएचसी प्रभारी व ब्लॉक प्रमुख के अलावा आरोग्य मेला में राजपुर कस्बे के गुलबदन कटियार व साबिर अली की लू लगने से हालत बिगड गई चारों लोगों को पीएचसी में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। पीएचसी में आरोग्य मेले में 56 मरीजों का उपचार किया गया 12 रोगी उल्टी दस्त बुखार के पहुचे डाॅ प्रियंक तिवारी ने मरीजों का उपचार किया। चिकित्सक ने हीट स्ट्रोक से बचाव के उपाय बताऐ। उन्होंने मरीजों को सलाह दी है कि वह ऐसे मौसम में ताजा सब्जी एवं फलों का प्रयोग करें। अधिक पके हुए फल एवं बासी भोजन न खाएं। साथ ही पीने के लिए साफ सुथरे पानी का इस्तेमाल करें।
