आगरा । ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण महासभा की मासिक बैठक बजरंग पेट्रोल पंप शाहदरा स्थित कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास शर्मा की अध्यक्षता में उत्साह और नई ऊर्जा के साथ संपन्न हुई ।
बैठक में ब्राह्मण समाज से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई और महामंत्री राम दत्त शर्मा को संगठन के प्रति लापरवाही के आरोप में कार्य मुक्त किया गया । इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास शर्मा ने समाज के प्रति उनके योगदान को देखते हुए विनोद शर्मा निवासी हसनपुर को महामंत्री पद पर नियुक्त कर दिया है। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने उनके नाम पर सहमति प्रदान की ।
बैठक में सर्वप्रथम विवेक शर्मा, अजय शर्मा, विनोद शर्मा, पंकज शर्मा, संजय शर्मा, गिरीश शर्मा, राकेश शर्मा, नरेंद्र शर्मा, उमेश शर्मा आदि अनेकों ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
