मोर्निंग सिटी संवाददाता
पिनाहट/ आगरा । थाना बसई अरेला क्षेत्र में संचालित ईट भट्टा चलाने वाले स्वामियों ने एकत्रित होकर बाह उत्पादक समिति के तत्वाधान में पुलिस द्वारा बेवजह परेशान करने के मामले को लेकर एसएसपी से मिलकर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है! आपको बता दें थाना बसई अरेला क्षेत्र के कई गांव में आसपास ईट भट्टा लगे हुए हैं। जिन पर ईट पथाई और ईट पकाई का कार्य किया जाता है। ईट बताई के लिए आसपास के कुछ दूरी वाले खेतों से जेसीबी मशीन ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा द्वारा मिट्टी डाली जाती है। भट्टा स्वामियों के मुताबिक मिट्टी डालने के काम को उन्होंने रॉयल्टी भी ले रखी है। मगर थाना पुलिस द्वारा उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। उपरोक्त संबंध में बाह ईट उत्पादक समिति बाह रोड भदरौली आगरा के पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी को अपने मिट्टी डालने के संबंधित शासनादेश कागजात दिखाए परंतु पुलिस आदेशों को मानने को तैयार नहीं है। जिसे लेकर मंगलवार को बाह ईट उत्पादक समिति के सदस्य एवं भट्टा स्वामी एसएसपी आगरा से मिलने पहुंचे और शिकायती पत्र देकर पूरे मामले से अवगत कराया। और पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि ईट भट्टो पर चलने वाली मिट्टी खनन एवं भंडारण परिवहन नहीं करने की पुलिस द्वारा मना ही कर परेशान किया जा रहा है। भट्टा स्वामियों ने पुलिस अधिकारी से मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं सूत्रों की मानें तो भट्टा स्वामी रॉयल्टी कहीं की लेते हैं और मिट्टी की खुदाई जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर द्वारा रात के समय 4 से 5 किलोमीटर काफी दूर से की जाती है। जिसे लेकर पुलिस इस पूरे मामले पर सक्रिय होकर खनन को बढ़ावा नहीं देना चाहती। परेशानी आने पर भट्टा स्वामी पुलिस की शिकायत कर रहे हैं।वही शिकायत को लेकर एसएसपी ने मामले की सीओ पिनाहट को जांच करने के आदेश दिये है। वही सीओ पिनाहट अमरदीप सिह ने बताया कि मामले की जांच मुझे सौंपी गयी है। मामले की जांच कर एसएसपी को रिपोर्ट भेजी जायेगी। इस दौरान मनोज पाराशर , शशी रंजन , महेश शर्मा , देवेन्द्र भदौरिया ,संजू प्रधान , रमाकांत उपाध्याय , विनोद बरुआ , चंद्रशेखर शर्मा , सुरेश चंद्र शर्मा , सुनील शर्मा , करुआ दादा , राकेश शर्मा , अजय तोमर , संदीप सिंह , प्रदीप शर्मा , बंटी शर्मा ,मोहन सिह परिहार , अशोक वर्मा , मनोहर परिहार समेत सभी भट्टा स्वामी मौजूद रहै। इसी संदर्भ में थाना प्रभारी बसई अरेला विवेक पाल का कहना है कि भट्टा स्वामियों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। एकल मार्ग पर डंपर तेजी से भाग रहा था हादसे के आशंका को लेकर कार्रवाई की गई। जिस पर भट्टा स्वामी बोखलाकर मामले को अपने से जोड़कर चल रहे हैं। मिट्टी ढोने ले जाने के मामले से उनका कोई संबंध नहीं है।