परिवार ने कोटे के विवाद को लेकर जताई हत्या की आशंका
मोर्निंग सिटी संवाददाता
बदायूं ! पुरानी रंजिश के चलते 30 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर लगाया हत्या का आरोप सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना मूसाझाग पुलिस जनपद के उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। आपको बता दें कि प्रदीप कश्यप पुत्र हेमराज 30बर्षीय निवासी गांव गिघौल थाना मूसाझाग जनपद बदायूं का निवासी था प्रमोद कश्यप विश्व हिंदू सेवा दल के जनपद बदायूं से जिला अध्यक्ष थे

और आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप के बहुत ही करीबी माने जाते थे प्रमोद कश्यप का उनके गांव के ही रहने वाले राशन डीलर मान सिंह पुत्र सूरजपाल,धीरेंद्र,फुलवारी पुत्र नरदेव से कोटा वितरण के समय विवाद हो गया था गांव के राशन डीलर मान सिंह और उनके कुछ साथियों ने समझौता ना करते हुए प्रमोद कश्यप के साथ मारपीट कर दी इस मारपीट मे प्रमोद के काफी गुम चोट आई और कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी जिस पर प्रमोद ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर लिखित शिकायत भी की थी उसके बाद कोटा वितरण के समय हुए विवाद मे मृतक द्वारा थाना मूसाझाग में भी लिखित तहरीर दी गई मगर पुलिस ने मृतक की शिकायत पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जहां पर दिन शनिवार को सुबह के समय प्रदीप कुमार कश्यप उम्र 30 वर्ष अपनी सफारी गाड़ी से कहीं जा रहे थे तभी गांव से 1 किलोमीटर पहले किसी ने उनको सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई मौके पर थाना मूसाझाग पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,सीओ उझानी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर जाकर घटनास्थल का जायजा लिया जब यह खबर मृतक के परिजनों को मिली तो उनके घर में कोहराम मच गया हत्या की खबर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई पुलिस द्रारा पूछताछ करने पर परिजनों ने बताया कि गांव के ही कोटेदार धीरेंद्र से विवाद चल रहा था और जिन्होंने कोटे को लेकर हत्या की आशंका जताई वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिवारजनों से तहरीर लेकर आगे कार्रवाई की जाएगी उन्होंने पुलिस को हत्या का खुलासा करने के निर्देश दिए योगी सरकार भले ही क्राइम फ्री देश बनाने की मंशा पर काम कर रही है लेकिन बदायूं में क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है जिससे बदमाशों के हौसले पूरी तरह से बुलंद है बदमाशों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है और वह बेखौफ होकर घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं ! एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया कि सुबह के समय प्रमोद कश्यप को किसी ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी जहां पर प्रमोद कश्यप की सफारी गाड़ी और उनकी लाश मिली है वहां पर अवैध तमंचा भी पडा हुआ मिला है परिजनों ने गांव के ही कोटेदार मान सिंह,धीरेन्द्र पर हत्या करने का आरोप लगाया है परिजनों के द्वारा मिली तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है हत्यारों को पकड़ने के लिए टीम भी गठित की जा रही है।