किशनी/मैनपुरी। क्षेत्र के गांव बैरागपुर के प्राथमिक विद्यालय के मुख्य द्वार पर दीवाल खड़ी करके अराजकतत्व ने रास्ता बंद कर दिया। प्रधानाध्यापक ने इसकी शिकायत एसडीएम से की, जिसके बाद शनिवार की शाम तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ जाकर दीवाल को ध्वस्त कराया।
विकासखंड क्षेत्र के गांव बैरागपुर के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवनीश कुमार शनिवार की सुबह जब विद्यालय पहुंचे तो देखा कि मुख्य द्वार को दीवाल बनाकर बंद कर दिया गया है। स्थानीय लोगों से जानकारी ली तो पता चला कि जिन लोगों ने काफी समय पहले स्कूल बनाने के लिए जमीन को दान स्वरूप दिया था। उनका दामाद एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने गांव आया था। उसके द्वारा ही मुख्य द्वार को दीवाल बनाकर बंद किया गया है। प्रधानाध्यापक ने इसकी शिकायत खंड शिक्षाधिकारी को भेजी। इसके साथ ही ग्रामीणों के साथ तहसील आकर एसडीएम को ज्ञापन भी दिया था। एसडीएम जयप्रकाश ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराई तो आरोप सही पाए गए। शनिवार देर शाम तहसीलदार कमल कुमार, नायव तहसीलदार रोहित यादव, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, लेखपाल की टीम मौके पर पहुंची और अराजक तत्व द्वारा बनाई गई दीवाल को गिराकर ध्वस्त कर दिया गया। एसडीए ने कहा कि दोबारा से अवैध अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।