मैनपुरी। जनपद के रहने वाले देवेंद्र सिंह चौहान के कार्यवाहक डीजीपी बनाएं जाने के बाद उनके पैतृक गांव में परिवार के लोगो के द्वारा खुशियां मनाकर गांव में मिष्ठान वितरित किया गया। श्रीचौहान के पैतृक गांव में उनके डीजीपी बनने के साथ ही खुशी मनाने का दौर शुरु हो गया था।
ज्ञात हो कि कस्बा करहल क्षेत्र के गांव मकरंदपुर के रहने वाले देवेंद्र सिंह चौहान आईपीएस अफसर को प्रदेश का कायवाहक डीजीपी बनाया गया है। देवेंद्र सिंह चौहान मूल रुप से मकरंदपुर के रहने वाले है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के स्कूल में हुई है। देवेंद्र सिंह भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिवंगत मदन सिंह चौहान के चचेरे भाई है। उनके डीजीपी बनाएं जाने की खबर जैसे ही गांव मकरंदपुर में पहुंची बैसे ही परिवार के लोगो ने खुशी मनाना शुरु कर दिया। देवेंद्र सिंह चौहान के घर बधाई देने के लिए लोग पहुंचना शुरु हो गए थें। शुक्रवार को गांव में उनके भतीजे शिवम चौहान ने ताऊ के डीजीपी बनने की खुशी में लोगो का मुंह मीठा कराते हुए गांव में मिठाई बांटी। भतीजे का कहना था कि इससे ज्यादा और क्या खुशी होगी कि उनके ताऊ डीजीपी बन गए है। भतीजे के अलावा भी अन्य परिवारीजन खुशी में मिष्ठान वितरित कर रहे थें। देवेंद्र सिंह चौहान के डीजीपी बनने पर खुशी मनाने के मौके पर नेत्रपाल सिंह , भाई बंटी चौहान, रामू चौहान, मोनू चौहान, अनूप भदौरिया, अनुज भदौरिया, पिंकू तोमर, अवधेश यादव, डॉ ब्रजेश यादव, अमित चौहान आदि मौजूद रहे।
