मोर्निंग सिटी संवाददाता
आगरा। सांसद आगरा व कानून एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल का 62 वा जन्मदिवस पार्टी जनों द्वारा एवं समर्थको द्वारा बहुत ही हर्षोल्लास के साथ आज सामाजिक सरोकारों के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम समर्पण ब्लड बैंक में 67 कार्यकर्ताओं एवं उनके चहेतों द्वारा रक्तदान किया गया तत्पश्चात रामबाग चौराहे पर 62 दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट दिए गए। जो बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चला रहे थे साथ ही उनको हेलमेट लगाने का महत्व बताया गया।
उसके बाद सेंट्रल पार्क आवास विकास में 62 पौधे रोपित किए गए। पार्टी कार्यालय जयपुर हाउस पर 62 आशा बहनों को उपहार स्वरूप साड़ियां वितरित की गई। उसके बाद कुष्ठ आश्रम कासगंज में 62 दिनों का राशन दिया गया। रघुनाथ मंदिर एवं हनुमान मंदिर सेंट जॉन्स चौराहा पर सभी कार्यकर्ताओं एवं समर्थको द्वारा आरती कर माननीय बघेल साहब की लंबी उम्र स्वस्थ जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना प्रभु से की गई। विभिन्न कार्यक्रमों में भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी महानगर अध्यक्ष भानु महाजन मेयर नवीन जैन विधायक गण डॉ जी एस धर्मेश पुरुषोत्तम खंडेलवाल विजय शिवहरे धर्मपाल सिंह मनीष गौतम गौरव राजावत यादवेंद्र शर्मा नवीन गौतम दिगंबर सिंह ढाकरे गौरव शर्मा शैलु पंडित संजय शर्मा यश वेंद्र सिंह शैलेंद्र शर्मा राकेश कोहली मनोज बघेल दीपक ढल नीरज गुप्ता संजीव भारद्वाज राकेश शर्मा गोपाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।