पिनाहट / आगरा । पिनाहट की चंबल नहर को किसानों की समस्या को लेकर विधायक के हस्तक्षेप के बाद खेती की सिंचाई हेतु पानी छोड़कर चालू कर दिया गया। जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे और विधायक का धन्यवाद दिया है। आपको बता दें पिनाहट घाट चंबल नदी से निकली राजा महेंद्र रिपुदमनसिंह चंबल नहर डाल परियोजना से तीन ब्लॉक पिनाहट बाह,जैतपुर के दर्जनों गांव के सैकड़ों किसानों की हजारों हेक्टेयर खेती की सिंचाई होती है।इस वर्ष चंबल नहर की सिल्ट सफाई देरी से शुरू हई और नहर चालू जल्दी नहीं की गई। किसानों की खेती में गेहूं, सरसों ,आलू की फसल बुवाई का समय चल रहा है। पलेवट और सिंचाई हेतु पानी की समस्या खड़ी हो गई थी। जिसे लेकर परेशान किसानों ने विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह को मामले से अवगत कराया और सिंचाई हेतु नहर जल्द चालू कराने की मांग की थी। बुधवार को किसानों की समस्या को देखते हुए विधायक ने नहर विभाग के अधिकारी एसडीओ परवेज हसन को अपने कैंप कार्यालय पर बुलाया। और नहर चालू किए जाने को लेकर बातचीत की साथ ही नहर को जल्द चालू किए जाने के निर्देश दिए। विधायक के हस्तक्षेप के बाद नहर विभाग के अधिकारियों ने चंबल नहर में गुरुवार को पानी छोड़कर चालूकर दिया। चंबल नहर चालू होते ही क्षेत्रीय किसानों के चेहरे खिल उठे उन्हें खेती की सिंचाई करने में अब आसानी होगी। क्षेत्रीय किसान रामनरेश परिहार, चंद्र मोहन तिवारी, धीरज सिंह, सत्यवीर सिंह, रामगोपाल, जय सिंह, धर्मेंद्रसिंह, नरेश सिंह आदि ने नहर चालू होने पर विधायक का धन्यवाद किया है।
