मोर्निंग सिटी संवाददाता
पिनाहट / आगरा ! थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव कुकथरी निवासी सेना से रिटायर्ड सूबेदार के निधन से समूचे क्षेत्र मे गहरी शोक की लहर दौड गयी। कुकथरी निवासी रिटायर्ड सूबेदार कैलाश बाबू का 79 वर्ष की उम्र मे गुरुवार सुबह करीब सात बजे निधन हो गया।उनके निधन से समूचे क्षेत्र मे शोक छा गया।लोगो की माने तो रिटायर्ड सूबेदार एक अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता थे।वही लोगो की पारिवारिक समस्याओ का पंचायत के द्वारा निदान कराया करते है।उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों मे गणेश शर्मा दिनेश शर्मा राजू शर्मा , सुरेंद्र पांडेय , राकेश शर्मा , नीरज शर्मा , अभिषेक राजोरिया , सचिन पंडित , गोलू पंडित , सत्यम पंडित , आनंद पंडित आदि लोगों ने शोक व्यक्त किया।