मोर्निंग सिटी संवाददाता
आगरा / पिनाहट। कस्बा पिनाहट के नदगवां तिराहे के पास रविवार को कांग्रेसी नेता के निवास पर आगामी निकाय चुनावों को लेकर जिलाध्यक्ष आगरा राघवेंद्र सिंह मीनू ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और रणनीति तैयार की गई। आपको बता दें रविवार को कस्बा पिनाहट के नदगवां तिराहे के पास स्थित कांग्रेस कार्यकर्ता वीरेंद्र पाठक के निवास पर प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के निर्देशानुसार कांग्रेस जिलाध्यक्ष आगरा राघवेन्द्र सिंह मीनू ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जिसमें क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता मौजूद हुए। बैठक में आगामी निकाय चुनाव को लेकर चर्चा हुई और चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के लिए जिलाध्यक्ष द्वारा कहा गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नगर निकाय चुनाव में पूरी ताकत से लड़ेगी और जीत कर विपक्षी पार्टियों को भी जवाब देगी।वही कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य शानू खान ने कांग्रेस के संघटन के लोग हर घर जाकर लोगो से मिले और उनकी समस्याएं सुनें कार्यकर्ताओ को वार्ड मजबूत करने पर जोर दिया गया। बैठक में आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई। इस दौरान मुन्ना मिश्रा जिला प्रवक्ता, उमेश जोशी वरिष्ठ नेता नगर, अध्यक्ष वीरेंद्र पाठक, ब्लॉक अध्यक्ष अमित सिंह परिहार,मनोज भारती, पप्पू दादोरिया, शाहिद सिद्दीकी, शानू खान, अरविन्द सिंह, जोगेंद्र सिंह, मन्नू, ओमकार, आदि लोग उपस्थित रहे।