मोर्निंग सिटी संवाददाता
बलिया! जनपद बलिया के अंतर्गत नरही थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर का मामला हैं जहाँ नरही के रास्ते लक्ष्मणपुर होते हुए भरौली के रास्ते धड़ल्ले से चल रही है गौ तस्करी। बलिया में गौ तस्करी का बड़ा खेल चल रहा हैं। पिकअप से लेकर बड़ी गाड़ियों व नदी की रास्ते नाव से नदीपार कर बिहार तक पहुचाई जा रही हैं। आज सेना ,पुलिस में भर्ती के लिय दौड़ लगा रहे युवकों को पहले पिकअप ने टक्कर मारी और टक्कर मारने के बाद पिकअप को तस्करों ने तेज रफ्तार में लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टकराने के बाद दौड़ लगा रहे युवको ने दौड़कर पिकअप के पास पहुँचे तो देखा कि पिकअप में बुरी तरह गायों को लादा गया था जिसको देख आप दंग रह जाएंगे गौ तस्करी के लिए पशुओं को पकड़ा और पकड़ने के बाद बलिया पुलिस को सुपुर्द किया। लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि गौ तस्करी पर सरकार पूरी तरह सख़्त हैं। लेकिन बलिया पुलिस को गौ तस्करों ने ठेंगा दिखा कर धड़ल्ले तस्करी कर रहे थे ।लेकिन दौड़ लगा रहे युवको ने पिकअप पर लादकर गौ तस्करी कर रहे तस्करों को रोका। लेकिन गौ तस्कर वहां से फरार हो गए गाड़ी में लदे पशुओं को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया वही बलिया पुलिस को गौ तस्करी के खेल की जानकारी तक नहीं हुई !