आगरा ! हर वर्ष की भांति किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल, कालिंदी विहार, आगरा ने आज दिनांक 18-12-2022 को नृत्य कार्यक्रम में प्रतिभाग किया यह कार्यक्रम कोठी मीना बाजार शाहगंज में आयोजित मिडनाइट बाजार के खुले मंच पर हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गिरिराज सिंह कुशवाहा जी जिला अध्यक्ष आगरा भारतीय जनता पार्टी रहे उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
एवं गेस्ट ऑफ ऑनर श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जिला अध्यक्ष – भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ भारतीय जनता पार्टी प्रणित आगरा, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन व भारतीय हलदर किसान यूनियन आगरा रहे श्री मनीष कुमार मित्तल डायरेक्टर रीना जालान को-चेयरमैन एवं डॉ स्वाति चंद्रा को-डायरेक्टर रहे कार्यक्रम का सफल संचालन एकता जैन एवं रावी इवेंट द्वारा किया गया एवं रावी इवेंट्स के मनीष जी ने कार्यक्रम की पूरी प्रशंसा की | सभी छात्र – छात्राओं द्वारा बहुत सुंदर सुंदर प्रस्तुति दी जिसे देख कर सभी का मन मोहित हो गया। कार्यक्रम में मिगफ्रे कोऑर्डिनेटर नुपुर सिंघल, किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सुनैना नाथ, ने सहयोग दिया कार्यक्रम में सविता बंसल, प्रमोद कुमार गोयल, मयंक अग्रवाल जितेंद्र कुशवाहा, आरजी मशीन राकेश अग्रवाल को सम्मानित किया गया व कार्यक्रम में विद्यालय से राखी, मनीषा, ममता, सविता, शुभम, साधना, सुनीता, यशोदा, खुशबू, मीनाक्षी ,प्रिया, दिव्यांशी, रीता, शालू , डिंपल , दिशा गर्ग, उत्कर्षा अरोड़ा, रंजीत जादौन, धर्मेंद्र कुमार सक्सेना आदि उपस्थित रहे।