अलीगढ़ ! थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव लधौआ निवासी 20 वर्षीय भावना कल ही ससुराल से अपने मायके पाली मुकीमपुर क्षेत्र के गांव कमालपुर आई थी, बीती रात महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में शव लाभ के खेत में मिला जिसके शरीर पर चोट के निशान पाते गये, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा है।
अलीगढ़ के थाना पाली मुकीमपुर निवासी 20 वर्षीय महिला भावना की शादी चार माह पूर्व थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव लधौआ में हुई थी, दिनांक 26 फरवरी को भावना का देवर उसे मायके छोड़ गया, मायके पक्ष के अनुसार रात के समय हो गई, सुबह उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में लाह के खेत में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई, महिला की मौत की सूचना उसके पति को दी, मृतक महिला के ससुराली जन मौके पर पहुंच गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर महिला की मौत का राज जानने के लिए जांच पड़ताल की तथा मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा है वहीं मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि उसके शरीर पर चोट के निशान के साथ मोबाइल फोन नं जेवरात गायब है ।