मोर्निंग सिटी संवाददाता
अछनेरा / आगरा ! शनिवार देर शाम सहता क्रॉसिंग से रायभा बिचपुरी के मध्य खम्मा संख्या 18/4-5 मध्य रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में एक शव दिखाई दिया जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा रेलवे के पुलिसकर्मियों को दी गई सूचना पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल व कुकथला पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जानकारी के अनुसार शनिवार रात 10:00 बजे स्थानीय लोगों को रेलवे के खंभा संख्या 18/4-5 के मध्य क्षत-विक्षत हालत में एक शव दिखाई दिया स्थानीय लोगों द्वारा इसकी जानकारी रेलवे पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस व कुकथला चौकी से दरोगा कुलदीप राठी पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दरोगा कुलदीप राठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है मृतक की शिनाख्त मोहम्मद बुरहान पुत्र मोहम्मद यूसुफ गालिब पुरा थाना नाई की मंडी के रूप में हुई है ।