हाथरस/सासनी। कौन कहता है कि मंजिल आसां नहीं मिलती यदि मेहनत की जाए तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती। यह बात सासनी की बेटी डा. दीप्ति सेंगर ने अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा 2022 में बाजी मारकर आल इंडिया रेंक 118 वां स्थान एवं अनारक्षित श्रेणी में सातवां स्थान प्राप्त कर साबित कर दी है।
शुक्रवार को डा. दीप्ति से हुई मुलाकात के अनुसार अपने माता पिता एवं गुरूजनों के साथ उसने समाज को भी गौरवान्वित किया है। दीप्ति ने बताया कि वह अपनी इस विजय का श्रेय माता पिता को देती है क्यों कि माता पिता उसकी पढाई में कभी रोक नहीं लगाई। सभी ने दीप्ति को उसकी इस जीत पर लोगो ंने उसे शुभकामनायें देते हुए मिष्ठान वितरित किया। इस दौरान डा. जगतेन्द्र सेंगर, इं. आकाश सिंह, प्रभात कुमार, सुमित, विक्की, नीलम सेंगर, दीक्षा, लोकेन्द्र सोलंकी, शक्ति सिंह, आदि मौजूद थे।
