टूथपेस्ट की चोरी जिले में बनी चर्चा का विषय
मोर्निंग सिटी संवाददाता
बहराइच ! जनपद में चोरी की अजीबो गरीब घटना सामने आई है जनपद के जरवल थाना क्षेत्र में करीब एक सप्ताह पूर्व दिल्ली में हुई अनोखी चोरी की चर्चा अब बहराइच जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.जरवल क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने दिल्ली में मालिक के गोदाम से टूथपेस्ट का जखीरा उड़ा दिया.माल के साथ वह बहराइच पहुंच गया यहां घर में बने टीन शेड में छिपाकर चोरी के माल को छुपाकर रख दिया.दिल्ली पुलिस की ओर से बीते दिनों हुई छापेमारी के बाद घटना का खुलासा हुआ पुलिस उसे पकड़ कर अपने साथ दिल्ली ले गई है.दिल्ली में लाहौरी गेट से हुई थी चोरी बताया जा रहा है कि बीती 22 नवंबर को दिल्ली के लाहौरी गेट थाने में कुंवर पाल सिंह पुत्र हरस्वरूप सिंह ने 215 पेटी टूथपेस्ट चोरी कर गायब किए जाने का मामला दर्ज कराया था. जिसमें दिल्ली पुलिस को बहराइच जिले के रहने वाले जरवल रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत खासेपुर बहरामपुर गांव के ऊदल कुमार उर्फ संतोष की तलाश थी.दिल्ली पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन के आधार पर युवक की तलाश कर बहराइच जिले से युवक को अपने साथ लेकर चली गई. लाहौरी गेट थाने में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक रमाकांत व सहायक उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बहराइच के जरवल रोड थाने पहुंचे और थाने की पुलिस की सहायता के साथ आरोपी ऊदल कुमार के गांव खासेपुर में छापेमारी की दिल्ली पुलिस के सहयोग से यहां से उन्हें गायब हुए टूथपेस्ट की पेटियों के साथ आरोपी ऊदल कुमार को भी पकड़ लिया.इस मामले में जरवल रोड थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने उनको पुलिस सहकर्मियों के साथ आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार किया है.साथ ही दिल्ली से चोरी हुई टूथपेस्ट की पेटियां जिसकी कीमत 11 लाख रुपए बताया जा रहा है जो प्लास्टिक शीट से ढका गया था उसे भी बरामद कर लिया गया है।