खेरागढ़/ आगरा ! सोमवार को खेरागढ़ के चीत गोशाला का अकस्मात निरीक्षण करने पहुचे खेरागढ़ उपजिलाधिकारी अनिल कुमार। निरीक्षण के दौरान गोशाला में कई खामियां मिली। सबसे बड़ी खामिया गौशाला गड्ढे में पड़ गई है जिससे थोड़ी सी बरसात होते ही जगह जगह पानी भर जाता है। इधर सर्दी बढ़ने के कारण गौशाला गाय के बचाव के लिए तिरपाल की व्यवस्था नही थी। साथ ही गौशाला में हरे चारे की व्यवस्था नही की। उपजिलाधिकारी अनिल कुमार ने बताया सर्दी व गोमाता के लिए खान पीन की व्यवस्था को लेकर चीत गौशाला का निरीक्षण किया। जिसमे लगभग 425 गाय है जिनके लिए गोशाला में भूसे की व्यवस्था है लेकिन हरा चारा नही है, साथ ही सर्दी के लिए सभी गायों के लिए तिरपाल की व्यवस्था की जाए जिससे ये सर्दी से बच सके। सबसे बड़ी समस्या है की गौशाला निचाई होनी है गौशाला गड्ढे में है जल्द से जल्द मिट्टी भराव के निर्देश दिए गए है।
