अलीगढ़। एएमयू के जवाहर लाल नेहरू मेडीकल कालिज हास्पिटल में भर्ती लगभग 25 वर्षीय रोगी एक माह से अधिक समय से अपने परिजनों के आने की बाट जोह रहा है।
जेएन मेडीकल कालिज के न्यूरो सर्जरी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर रमन मोहन शर्मा ने बताया है कि इस रोगी को गत तीन मार्च को कासगंज जिले के सहावन क्षेत्र से एक पुलिसकर्मी भगवान सिंह ट्रोमा सेंटर में अज्ञात रोगी को अचेत अवस्था में लेकर आया था जिसको प्रारंभिक उपचार के बाद हास्प्टिल के वार्ड नम्बर 4 स्थित एचडीयू में रखा गया है। उन्होंने कहा है कि एक माह से अधिक का समय गुजर जाने के बाद भी आज तक उसका कोई परिचित हास्पिटल नहीं पहुंचा है।
प्रोफेसर शर्मा ने कहा है कि निराश्रित रोगी की आयु लगभग 22 से 25 वर्ष के बीच है। रोगी को न्यूरो सर्जिकल उचार की भी कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति उक्त रोगी को पहचानता हो तो वह जेएन मेडीकल कालिज प्रशासन या उसके परिजनों से संपर्क कर सकता है।
प्रोफेसर शर्मा ने कहा है कि निराश्रित रोगी की आयु लगभग 22 से 25 वर्ष के बीच है। रोगी को न्यूरो सर्जिकल उचार की भी कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति उक्त रोगी को पहचानता हो तो वह जेएन मेडीकल कालिज प्रशासन या उसके परिजनों से संपर्क कर सकता है।