आगरा । नगर निगम आगरा की गाड़ियों से तेल चोरी हो रहा है। कूड़ा निस्तारण विभाग कूड़ा उठाने के लिए निकाल रही ट्रकों के टैंक से तेल निकालकर बाहर बेचा जा रहा है। शुक्रवार को आगरा में ही नगर निगम की एक ट्रक से तेल निकालकर बेचने और गाड़ी के टैंक से तेल निकालने के फोटो दैनिक मॉर्निंग सिटी के संवादाता ने अपने मोबाइल में किए कैद ! पूरा मामला आया सामने। जिसमें कुछ लोग बड़े बड़े डिब्बों में पाइप से तेल निकाल रहे हैं। इस समय नगर निगम की 80 प्रतिशत गाड़ियों से तेल चोरी हो रहा है। गाड़ियों का तेल बेचने की वजह से शहर से कूड़ा नहीं उठ पा रहा है । शुक्रवार को आगरा फिरोजाबाद मार्ग स्थित शाहदरा चुंगी रोड पर नगर निगम की गाड़ी से तेल निकालने की जानकारी संवाददाता को मिली।

यहां एक तरफ ट्रक व दूसरी तरफ दूसरी गाड़ी खड़ी कर दी गयी थी। और बीच में बाउंड्री वाल खाली पड़ी ग्राउंड फिर बीच में से कुछ लोग नगर निगम की ट्रक से तेल निकाल रहे थे। तेल निकालने के लिए यहां बड़े बड़े डिब्बे रखे गए थे। पाइप लगी हुई थी। एक गाड़ी से जब तेल निकल जाता है तो वह यहां से चली जाती है। इसके कुछ देर बाद यहां दूसरी गाड़ी आकर लग जाती है। फिर उससे तेल निकाला जाता है। तेल निकालने के फोटो जैसे ही संवाददाता अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लेता है तो वहां पर हड़कंप मच जाता है जिसके बाद कई लोग वहां पहुंच जाते हैं और फोटो वीडियो डिलीट कराने की लाख कोशिश करते हैं लेकिन संवाददाता के आगे किसी की एक न चली और पूरा नगर निगम की गाड़ियों का तेल का खेल उजागर कर दिया वही कुछ समय पहले नगर निगम की गाड़ियों से तेल चोरी होने से कैसे बचेगा इसके लिए गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम भी लगाए गए थे जिन पर लाखों करोड़ों रुपया खर्च किया गया था लेकिन वह भी धरे के धरे रह गए और नगर निगम गाड़ी के चालक खुलेआम धड़ल्ले से शहर से लेकर देहात तक डीजल चोरी कर बेचते हुए नजर आते हैं अब देखना यह है कि दैनिक मॉर्निंग सिटी खबर को अधिकारी कब तक संज्ञान में लेकर कार्यवाही करेंगे