रिपोर्ट — फरहान खान
मोर्निंग सिटी संवाददाता
आगरा। वनस्थली विद्यालय झरना नाला आगरा के प्रांगण में आपदा से बचाव पर आधारित एक वृहद मॉकड्रील का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ साथ पुलिस विभाग फायर सर्विस तथा सिविल डिफेंस के वार्डन द्वारा प्रतिभाग किया गया। मॉकड्रिल में हवाई हमले से लगी छोटी-छोटी चोटो को विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा तथा सिविल डिफेंस के वार्डन द्वारा नियंत्रण किया गया । तथा बड़ी आग को नियंत्रण करने के दायित्व फायर ब्रिगेड आगरा के द्वारा निभाया गया । इसमें हवाई हमले से एलपीजी सिलेंडर में लगी आग को फायर ब्रिगेड एवं सिविल डिफेंस के वार्डन द्वारा बुझाया गया। हवाई हमले से विद्यालय के तीसरी मंजिल की छत पर फंसे घायलों को फायरमैन लिफ्ट द्वारा सिविल डिफेंस के जवानों तथा फायर ब्रिगेड के जवानों द्वारा नीचे उतारा गया । व हवाई हमले नागरिकों को वार्डन द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया गंभीर रूप से घायल नागरिकों को एंबुलेंस द्वारा हॉस्पिटल पहुंचाया गया ।मॉकड्रिल का संचालन सहायक उपनिरीक्षक जयवीर सिंह द्वारा किया गया तथा मॉकड्रिल का आयोजन उप नियंत्रक जसवंत सिंह, चीफ वार्डन श्री अनिल कुमार गर्ग, डिवीजनल वार्डन मोहम्मद मुअज्जम खान, डिप्टी डिवीजनल वार्डन अशोक शर्मा, एफ. एस. ओ. राहुल गौतम ग्रुप लीडर चंद्र मोहन श्रीवास्तव, फर्स्ट एड टीम लीडर पूजा कश्यप, अनीशा कश्यप, विद्यालय प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार मित्तल व विद्यालय निर्देशक श्री मनीष मित्तल के नेतृत्व में किया गया। विद्यालय अध्यक्ष वी.के.मित्तल जी द्वारा बताया गया कि देश में त्रासदी नियमित रूप से हो रही है प्रतिदिन किसी जगह आग लगने की तो किसी जगह बाढ़ आने की खबरें आती रहती हैं तब इस तरह की मॉकड्रिल हमारे लिए बहुत लाभदायक हो सकती है।

विद्यालय निर्देशक मनीष मित्तल ने आपदाओं के समय बचाव के विषय में प्रकाश डाला और बच्चों को हमेशा मददगार बनने की सलाह दी। विद्यालय प्रबंधिका रीना जालान व स्वाति चंद्रा ने मॉकड्रिल में आए सभी गणमान्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया वह धन्यवाद ज्ञापन दिया। मिग्फ्रे कोऑर्डिनेटर नूपुर सिंघल ने बताया किस तरह की मॉक ड्रिल ट्रेनिंग बच्चों के साथ-साथ सभी नागरिकों के लिए भी अति आवश्यक है यही हमारी त्रासदी के समय हमारी जान बचाने में भी सहायक है। इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं कुमारी अनु गुप्ता, रोहित गोयल, संजय यादव, वेद प्रकाश, वरुण गुप्ता, सुनील निषाद, प्रीति गोरख, प्रिया शर्मा, शिवानी, निधि, आरुष चौधरी, रश्मि, वंदना, डिंपल, मीना यादव आदि की भी विशेष भूमिका रही