इटावा। उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ की बैठक अंजुमन हिदायतुल इस्लाम हाई स्कूल में कानपुर मंडल अध्यक्ष शाहनवाज अतहर की अध्यक्षता व जिला संयोजक अंकित शुक्ला के संयोजन में सम्पन्न हुई, जिसमे जिला कार्यकारिणी के गठन को लेकर विचार विमर्श किया गया और सभी की सहमति से जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिला कार्यकारिणी में प्रमोद मिश्रा व राजेन्द्र यादव संरक्षक, विनय त्रिपाठी जिला अध्यक्ष, बसीर सईद उद्दीन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अभिषेक दीक्षित उपाध्यक्ष, प्रशांत यादब महामंत्री, आशीष द्विवेदी कोषाध्यक्ष, सत्यपाल सिंह तोमर प्रचार मंत्री के शिवनाथ भोजवाल, अंकित प्रजापति, जयप्रकाश, सचिन कुमार को सदस्य जिला कार्यकारिणी नियुक्त किया गया। जिला कार्यकारिणी के गठन के बाद एक प्रति प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ सन्तोष कुमार पांडेय के पास अनुमोदन के लिए भेज दी गई है।